Sports

Jawan Box Office Collection Day 16 Shah Rukh Khan Jawan Sets To Break Pathan India Collection After Gadar 2 On Friday


Jawan Box Office Collection Day 16: गदर 2 के बाद पठान का कलेक्शन तोड़ने निकली शाहरुख खान की जवान, फ्राइडे को की सिर्फ इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection Day 16 जवान ने की कितनी कमाई

खास बातें

  • Jawan Box Office Collection Day 16
  • जवान ने 16वें दिन की कितनी कमाई
  • गदर 2 के बाद पठान को पीछे छोड़ने के लिए तैयार जवान

नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 16: वीकेंड की शुरुआत फ्राइडे खत्म होने के साथ हो गई है. लेकिन फिल्मों के लिए यह खास कुछ कमाल करता नहीं दिख रहा है क्योंकि शाहरुख खान की जवान की कमाई में कोई खास उछाल इस हफ्ते नहीं देखने को मिला. लेकिन अपनी लगातार कमाई के साथ सनी देओल की गदर 2 का इंडिया का कलेक्शन पीछे छोड़ जवान आगे निकल गई है. वहीं शाहरुख खान अब अपनी ही साल 2023 की शुरुआत में आई पठान का भारतीय कलेक्शन तोड़ने की तैयारी कर बैठे हैं. वहीं उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड के साथ यह रिकॉर्ड भी जवान अपने नाम कर लेगी. आइए आपको बताते हैं 16 दिनों में शाहरुख खान की जवान ने कितनी कमाई कर ली है.  

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फ्राइडे यानी 16वें दिन जवान ने केवल 7 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 532.98 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा  938 करोड़ पार कर चुका है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 632.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है.  वहीं पठान की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने भारत में 543 करोड़ की कमाई की थी, जो कि इस वीकेंड जवान हासिल कर लेगी.

दो हफ्तों का कलेक्शन देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ देखने को मिला था. इसके बाद नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, चौदहवें दिन  9.6 करोड़ और पंद्रहवें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते फिल्म ने 136.1 करोड़ का कलेक्शन कमाया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *