Fashion

Jaunpur Molestation Case Five Accused Arrested By UP Police Video Viral ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) से दलित युवती के साथ छेड़खानी का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में आधा दर्जन दबंगों ने युवती को दबोचा हुआ है. वीडियो में दबंग युवती का कपड़ा खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं. युवती शोर न मचा सके इसलिए युवकों ने उसके मुंह को भी ढक दिया था. हाथ हटते ही युवती ‘पापा-पापा’ चिल्लाने लगी. वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जौनपुर के मछलीशहर थाना के अंतर्गत एक गांव की युवती का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो के संबंध में युवती की मां ने मछलीशहर थाने में तहरीर दी है. युवती की मां के मुताबिक गांव के कुछ दबंग युवकों ने दलित युवती को घर से घसीट कर उसके साथ छेड़खानी की. दबंग युवकों की ओर से इस बात की धमकी भी दी गई कि अगर इस संबंध में किसी को जानकारी दी गई तो वह उसके परिवार को जान से मार देंगे. सामाजिक लोक लज्जा के डर से युवती की मां ने इसकी शिकायत नहीं की.

युवती की मां ने दर्ज कराई शिकायत

16 अगस्त को अचानक से युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद युवती की मां ने मछली शहर थाने में गांव के 6 युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 6 युवकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 6 में से 5 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

‘दबंगों ने लड़की को घर से उठाया’

वहीं इस पूरे मामले में युवती की मां का कहना है कि दबंग युवकों ने घर के सदस्यों को नशीला पदार्थ दे दिया. इसके बाद दबंगों ने लड़की को घर से उठा लिया. घर से दूर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे. युवती का कपड़ा खींचने लगे और उसके बाल को भी नोचा. लड़की के शोर मचाने पर जब स्थानीय लोग जुटने लगे तो दबंग उसे छोड़कर भाग गए. भागते हुए दबंगों की ओर से युवती को धमकी भी दी गई. दबंगों ने ने इस मामले में किसी को जानकारी देने पर के युवती और उसके परिजनों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी. एसपी देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है. 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. युवकों के खिलाफ धारा, 147 504, 506 और SC ST एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: वृंदावन पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले- ‘आगरा की जामा मस्जिद के नीचे…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *