Jathedar Of Sri Akal Takht Sahib Reacts On Canadian Prime Minister Justin Trudeau Statement | Punjab: कनाडाई PM के बयान पर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर ने कही ये बड़ी बात, भारत सरकार से कहा
Punjab News: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कुछ दिन पहले विदेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर चिंता जाहिर की थी. वहीं अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के बयान को मंदभागा करार दिया है.
‘भारत सरकार अपना पक्ष करें स्पष्ट’
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का कहना है कि अगर कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के बयान में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो इसने एक बार फिर ब्लू स्टार ऑपरेशन की याद को ताजा कर दिया है. जत्थेदार ने मामले को लेकर भारत सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा है.
क्या बोले थे कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो?
G20 सम्मेलन में शामिल होकर दिल्ली से लौटने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कनाडा पहुंचने के बाद बड़ा बयान दिया था. उन्होंने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. यहीं नहीं उन्होंने भारतीय डिप्लोमैट को भी देश निकाला दे दिया था. इससे भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा था.
ज्ञानी रघबीर सिंह ने भारत सरकार से मांगा जवाब
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि कनाडा की धरती से सनसनीखेज खबर सामने आई है. उन्होंने कहा कि कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के बयान ने समस्त संसार में बस रहे सिखों के दिलों को तोड़ दिया है. सिखों को एक बार फिर से ब्लू स्टार ऑपरेशन 1984 सिखों का कत्लेआम और पंजाब में सरे-आम सिख नौजवानों के हुए कत्लेआम की याद दिलाई है. जत्थेदार ने कहा कि अगर वाकई में भारत की एजेंसियां हरदीप निज्जर की हत्या में शामिल है तो यह बहुत मंदभागा है. कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को लेकर भारत सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.