Jansuraj Party Supremo Prashant Kishor targeted CM Nitish Kumar and BJP Amit Shah ANN
Bihar News: बिहार में राजनीतिक जमीन तलाश रहे जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर आज (सोमवार) ईद के मौके पर मुस्लिम बहुल किशनगंज शहर के अंजुमन इस्लामिया मस्जिद पहुंचे. यहां उन्होंने ईद की नमाज अदा करने पहुंचे मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी. इस दौरान वो जालीदार टोपी पहने नजर आए.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक एवं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. कहा कि वक्फ बिल को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. जिस तरह नए कृषि कानूनों को वापस लिया गया उसी तरह इसे भी लागू नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय को मंजूर नहीं है.
‘बीजेपी से अधिक दोषी नीतीश कुमार’
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम वक्फ कानून के खिलाफ हैं क्योंकि यह संविधान के अनुरूप नहीं है. मुस्लिम समाज जब तक खुद तैयार नहीं होता तब तक इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए. वक्फ कानून के लिए बीजेपी से अधिक दोषी नीतीश कुमार हैं.
उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सांसद यदि वक्फ के खिलाफ वोट देते हैं तो यह कानून कभी नहीं बन सकता. बीजेपी को मुसलमानों ने कभी वोट नहीं दिया लेकिन जिन्होंने मुसलमानों का दिल जीतने की कोशिश की है. वैसे जेडीयू के नेता यदि वक्फ के खिलाफ वोट नहीं देते तो खुद को महात्मा गांधी, लोहिया और जय प्रकाश नारायण के पदचिह्नों पर बताना गलत साबित होगा.
नीतीश कुमार की सरकार का इकबाल खत्म
सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. बिहार में जिस तरह से आए दिन हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रहीं हैं उससे समझा जा सकता है कि अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक तौर पर नीतीश कुमार कमजोर हो चुके हैं और गिने-चुने अधिकारी सरकार को चला रहे हैं.
जन सुराज सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार मानसिक तौर पर अस्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी वालो ने जबरदस्ती बिहार की 13 करोड़ जनता के ऊपर थोप कर रखा है. प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि नीतीश कुमार को मुखौटा पहनाकर अमित शाह सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल सरकार पर नहीं है.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill: वक्फ संशोधन से क्यों डरा हुआ है मुस्लिम समाज? कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कही ये बात