Jana Sena Party chief Pawan Kalyan would be contesting from Pithapuram in the Andhra Pradesh assembly election 2024 Telugu superstar
Andhra Pradesh Assembly Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश में बीजेपी, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के बीच गठबंधन हो गया है. तीनों पार्टियों के बीच 11 मार्च को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए शीट शेयरिंग पर भी बात बन चुकी है. इस बीच जेएसपी चीफ और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने गुरुवार (14 फरवरी) को घोषणा की है कि वह आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीथापुरम से चुनाव लड़ेंगे.
पिछला चुनाव हार गए थे एक्टर पवन कल्याण
पिथापुरम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के अंतर्गत आता है और वर्तमान में इसका प्रतिनिधित्व वाईएसआरसी पार्टी के नेता कर रहे हैं. पवन कल्याण ने 2008 में चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में राजनीति में एंट्री की. साल 2014 में पवन कल्याण ने जन सेना पार्टी बनाई थी, लेकिन उस समय उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटें हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में एक्टर पवन कल्याण ने दो सीटों गजुवाका और भीमावरम सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे दोंनों सीटों पर वाईएसआरसी (YSRC) उम्मीदवार से हार गए थे.
ये है शीट शेयरिंग का फॉर्मूला
लोकसभा चुनाव 2024 में आंध्र प्रदेश की 17 सीटों पर टीडीपी, 6 सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर जन सेवा पार्टी चुनाव लड़ेगी. आंध्र प्रदेश में सीट बंटवारे के समझौते के बाद तीनों पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व पर भरोसा जताया.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 10 सीटों, टीडीपी 144 सीटों, एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले भी टीडीपी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा रह चुकी है. साल 2018 में दोनों पार्टी अलग हुई थी.