Fashion

Jamshedpur Fire News Loss of crores of rupees estimated due to fire in wire company in Jharkhand ann


Jamshedpur Fire News: जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना अंतर्गत आग तांडव देखने को मिला, जहां केबल कंपनी में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. बंद पड़ी तार कंपनी में भीषण आग लगने से कंपनी के कैंपस के अंदर धमाका हो गया, जिसके चलते दीवार गिर गई.

वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच, आग बुझाने का प्रयास में जुट गईं. कंपनी बंद होने के चलते काफी अंधेरा और बड़ी-बड़ी दीवार के चलते जब हम कल कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कंपनी में आग लगी देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अधिकारी मौके पर पहुंचे 
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हुए बड़ी घटना घटी है. कंपनी में कई दिनों से चोरी की घटना हो रही है, इस चोरी को छुपाने के लिए इस आज की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद होकर आग बुझाने का प्रयास किया.

करोड़ों के नुकसान का अनुमान
जमशेदपुर के लोगों को उम्मीद थी की तार कंपनी खोलने के बाद यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन आग लगने से कंपनी में रखे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, फिलहाल आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि आज कैसे लगी, सीटी डीएसपी ने दलबल के साथ पूरे कंपनी कैंपस में आग बुझाने का प्रयास किया.

साथ ही साथ लोगों का कहना है कि आज जो आग लगी है चोर हमेशा गैस कटर ले करके कंपनी के अंदर घुसते थे और जो वहां पर केबल पड़ा हुआ है कंपनी के अंदर केवल में आग लगाने के बाद बचा हुआ तांबा को लेकर के निकल जाते थे. आज आग ने यहां इतना बड़ा रूप ले लिया है.

ये भी पढ़ें

Year Ender 2024: राजनीतिक रोमांच, कई उतार-चढ़ाव… झारखंड के लिए कैसा रहा साल 2024



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *