Jammu Shivsena UBT demands from Union government on Bangladesh Violence against Hindu ANN
Jammu Kashmir Politics: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारत में बांग्लादेश की घटना के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. अब जम्मू में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की है. शिवसेना का कहना है कि बांग्लादेश के साथ सभी संबंधों पर विराम लगाया जाए. शिवसेना यूबीटी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि केन्द्र सरकार संज्ञान लेकर बांग्लादेश के साथ सभी संबंधों पर पूर्ण विराम लगाने जैसे कठोर कदम उठाए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की क्रूर हरकतों को सहन नहीं किया जा सकता. प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं और धार्मिक स्थलों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बांग्लादेश पाकिस्तान के पदचिन्हों पर चलते हुए नापाक और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहा है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर नहीं थम रहा अत्याचार
साहनी ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से लोकसभा में जारी आंकड़े रोंगटे खड़े करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों के दौरान बांग्लादेश में मंदिरों पर तोड़फोड़, मूर्तियों को खंडित करने, दिनाजपुर में एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. इसके अलावा मैमन सिंह और दिनाजपुर में तीन मंदिरों पर हमला कर आठ मूर्तियों को खंडित किया गया.
शिवसेना यूबीटी ने केंद्र सरकार से कर दी मांग
8 दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों पर 2,200 हमले दर्ज किये गये हैं. बांग्लादेश ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की हितैषी होने का दावा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश को सबक सिखाकर दावा पुख्ता साबित करे. शिवसेना यूबीटी नेता ने बांग्लादेश के साथ व्यापारिक, कूटनीतिक, राजनीतिक और खेल संबंधों पर रोक लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-
‘पर्यटक यातायात परामर्श का करें पालन’, कश्मीर आने वाले लोगों को मौसम विभाग की सलाह