Jammu School students paid tribute to those who killed Pahalgam Terror Attack ann
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है, वहीं जम्मू में स्कूली छात्रों ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. स्कूल प्रशासन ने मोदी सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की भी मांग की है.
पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर जहां देश में गुस्सा है वहीं जम्मू में शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों ने इस हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इन छात्रों ने मामबत्तियां जलाकर इस हमले में मार के लोगों की आत्मा की शांति की दुआ की.
स्कूल प्रशासन ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की
स्कूल के छात्रों ने अपनी मॉर्निंग प्रेयर के बाद इस हमले में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. वहीं स्कूल प्रशासन ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. स्कूल के प्रिंसिपल राजेश्वर महंगी ने कहा कि यह हमला जिसने भी किया वह इंसान नहीं बल्कि जानवर है.
उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने इस हमले की तस्वीर देखी उनकी रूह कांप उठी. इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के स्टाफ 4 बच्चों ने इस हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और साथी पाकिस्तान को उसके किए की सजा दी जाए.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी से पर्यटकों का पलायन शुरू, जम्मू में रेलवे ने उठाया पूरा जिम्मा