jammu kashmir weather office issues advisory for snowfall and rain in valley
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आने वाले कुछ दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 17 फरवरी से केंद्र शासित प्रदेश में बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) होगी. मौसम कार्यालय की सलाह में लोगों से सावधानी बरतने और ऊंचे इलाकों में राजमार्गों पर यात्रा करने से बचने को कहा गया है, जहां 17 फरवरी से 21 फरवरी तक भारी बर्फबारी होने की संभावना है.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6, गुलमर्ग में माइनस 3.4 और पहलगाम में माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 और कारगिल में माइनस 12.6 डिग्री सेल्सियस है. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.2, कटरा में 9, बटोट में 4.6, भद्रवाह में 2.4 और बनिहाल में 1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात से 21 फरवरी की दोपहर तक बारिश होने के आसार हैं. मध्यम से तेज पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास के इलाके को प्रभावित कर सकता है.
निचले और मैदान इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर घाटी में बादल घिरे रह सकते हैं. ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं. जबकि 18 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. विभाग के अधिकारी ने बताया कि 19 से 20 फरवरी तक मैदानी और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, गांदरबल, बडगाम, शोपियां के निचले और ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी से दोपहर और शाम तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी और उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है. वहीं, जम्मू संभाग में रविवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें- क्या लोकसभा चुनाव से पहले NDA में जाएगी नेशनल कॉन्फ्रेंस? उमर अब्दुल्ला ने साफ किया रुख