Jammu Kashmir Weather IMD issued alert for rain and snowfall till 28 February ANN
Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश की शुरुआत 25 फरवरी से होने का अनुमान है. 28 फरवरी तक प्रदेश में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा करने की हिदायत दी गई है.
दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक कम बारिश ने सूखे की चिंता बढ़ा दी थी. अधिकारियों को गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का आयोजन रद्द करना पड़ा था. ऐसे में बारिश की खबर लोगों के लिए राहत बनकर आई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर 28 फरवरी तक जारी रह सकता है. कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी.
मौसम विभाग ने सुनाई बड़ी खुशखबरी
बर्फबारी की वजह से साधना दर्रा, राजधान दर्रा, सोनमर्ग-जोजिला-गुमरी अक्ष, मुगल रोड, सिंथन दर्रा और पहाड़ी जिलों की अन्य प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है. परिचालन में रुकावट के दौरान शासन और यातायात सलाह का पालन करने की अपील की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी से दिन का पारा लुठक सकता है. तापमान गिरने से ठंड में इजाफा होगा. मौसम में आए बदलाव को देखते हुए सिंचाई और कृषि कार्यों को स्थगित करने की सलाह दी गई है.
सैलानियों और किसानों के चेहरे खिले
गौरतलब है कि कम बारिश और बर्फबारी की वजह से प्राकृतिक जल स्रोत सूखने के करीब थे. किसानों के सामने सिंचाई की समस्या पैदा हो गई थी. जम्मू कश्मीर में सूखे की आशंका के बीच बारिश और बर्फबारी राहत लेकर आएगी. किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठेंगे. पर्यटकों को भी बर्फबारी से लुत्फ होने का मौका मिलेगा.