Fashion

Jammu Kashmir Weather First snowfall of season in Kashmir snow frozen on Dal Lake ann


Jammu Kashmir Weather: जम्मू कश्मीर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. श्रीनगर में शुक्रवार (27 दिसंबर) सुबह का तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. जिसके बाद डल झील पूरी तरह से जम चुकी है. डल झील के ऊपर बर्फ की एक मोटी परत देखने को मिल रही है. 

डल लेक पर सिर्फ शिकारे चलते थे अब वहां कबूतर भी दाना चुग रहें हैं और शिकारा चलाने वाले लोगों को भी बर्फ जमने से काफी दिक्कत होती दिख रही हैं. क्योंकि उन्हें शिकारा चलाने के लिए पहले झील से बर्फ की परत हटानी पड़ती है उसके बाद ही उनके शिकार आगे बढ़ पाते हैं. 

माइनस 8 डिग्री तक पहुंचा पारा
ये हाल सिर्फ श्रीनगर का ही नहीं बल्कि कश्मीर के दूसरे इलाकों का भी हैं. क्योंकि पहलगाम में तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस है तो पुलवामा और अनंतनाग में तापमान माइनस 9.5 और माइनस 9.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. इसके जोजिला में तापमान माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं लद्दाख की बात करें तो लेह और करगिल में तामपान माइनस 12.2 डिग्री सेल्सियस और माइनस 12.9 डिग्री सेल्सियस है. जबकि द्रास में पारा माइनस 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

सैलानियों के खिले चेहरे
श्रीनगर शहर में शुक्रवार (27 दिसंबर) सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे. बर्फबारी के बीच श्रीनगर में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. सैलानियों का कहना है कि हम इसी उम्मीद में आए थे यहां कि बर्फबारी देखने को मिल जाए और भगवान ने हमारी सुन ली.

ये भी पढ़ें

Earthquake: जम्मू-कश्मीर में रात को हिली धरती, बारामूला में लोगों को महसूस हुए भूकंप के झटके



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *