Jammu Kashmir Terrorist attack in Tral area of Pulwama district during police search operation one terrorist arrested near Pinglish Village ann
Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल इलाके में 24 अक्टूबर की सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस सिलसिले में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए सोमवार (18 नवंबर) को दावा किया कि उन्होंने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गैर स्थानीय मजदूर पर हमले में शामिल एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादी के पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में खबर मिली थी, जिसके आधार पर पिंगलिश गांव के बागों में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया. उसकी पहचान लुरगाम, त्राल के इरशाद अहमद चोपन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार चोपन पिछले महीने त्राल में गैर स्थानीय मजदूर पर हमले सहित कई मामलों में शामिल था. वहीं अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
जम्मू कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों को बनाया गया निशाना
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पिछले महीने अक्टूबर को मजदूरों पर निशाना बनाते हुए तीन हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 18 अक्टूबर को गंदेरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमला भी शामिल था, जिसमें छह गैर-स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी. उससे पहले 18 अक्तूबर को आतंकियों ने अशोक कुमार चवान नाम के एक मजदूर की हत्या कर दी थी. मृतक बिहार का रहने वाला था. मामले पर पुलिस ने जानकारी दी थी अशोक के शरीर पर आतंकियों ने कुल 4 गोलियां दागी थी.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, तीन मामलों की जांच NIA ने संभाली