News

Jammu Kashmir Srinagar | भारत के इस शहर में पड़ने लगी हाड़ कंपाने सर्दी, शून्य ने नीचे पहुंचा तापमान


Srinagar Tempreture: जम्मू-कश्मीर में अधिकतर जगहों पर रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में बर्फ गिरने की वजह से घाटी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. अधिकारियों ने गुरुवार (21, नवंबर 2024) को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और कश्मीर के अन्य जगहों पर लगातार दूसरी रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा और पारा फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे चला गया.

पिछले सप्ताह कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी जिसके कारण पूरी घाटी में ठंड बढ़ गई. मौसम कार्यालय के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसकी पिछली रात यहां तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. हालांकि रात का तापमान अभी भी मौसम के इस समय के सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम था.

गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट का इतना है तापमान?

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी में सबसे ठंडी जगह थी. गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

कहां पहुंचा फ्रीजिंग प्वाइंट तक तापमान?

अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से ऊपर 0.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि मौसम की यह स्थिति 23 नवंबर तक जारी रहेगी. इस महीने की 24 तारीख को बादल छाए रहने तथा कश्मीर के कुछ स्थानों (विशेषकर ऊंचाई वाले इलाके ) में हल्की वर्षा की संभावना है.

वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पारा शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कश्मीर में मौसम विभाग ने 23 नवंबर तक सूखे की स्थिति रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें:

CM बनते ही बढ़ी उमर अब्दुल्ला की मुसीबत, NC के ही सांसद ने क्यों दे दी सीएम आवास पर धरना देने की धमकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *