News

jammu kashmir security force and terrorist encounter in kathua search operation bjp mla satish sharma  | कठुआ में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, चलाया सर्च ऑपरेशन; BJP विधायक बोले


Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर के पंजतीर्थी इलाके में सोमवार (31 मार्च) देर शाम हुई मुठभेड़ के बाद मंगलवार को पूरा दिन सर्च ऑपरेशन चला. इस बीच इलाके से बीजेपी के विधायक सतीश शर्मा ने पंजतीर्थी इलाके में आतंकियों के ओवर ग्राउंड नेटवर्क के खात्मे की मांग की है. 

जम्मू से करीब 120 किलोमीटर दूर कठुआ जिले के बिलावर इलाके के पंजतीर्थी इलाके में सोमवार देर शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के मुताबिक, बिलावर इलाके में छिपे तीन आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की ये मुठभेड़ हुई थी. रात होने के कारण सुरक्षा बलों ने सोमवार को पंजतीर्थी इलाके में हुए एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके को घेर लिया.

सुरक्षबलों ने दिनभर चलाया सर्च ऑपरेशन

मंगलवार सुबह सूरज की पहली रोशनी के साथ ही सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मंगलवार सुबह शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन की कमान पहले सीआरपीएफ के एडिशनल डीजीपी राजेश यादव ने संभाली. इस इलाके में माता बाला सुंदरी की पहाड़ियों और भारत से पाकिस्तान जाने वाले उज्ज नाले में चल रहे सुरक्षा बलों के व्यापक ऑपरेशन की कमान बाद में खुद जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात में संभाली. सुरक्षा बलों ने न केवल इस  इलाके में उज्ज नदी का चप्पा चप्पा खंगाला बल्कि माता बाला सुंदरी के पहाड़ों पर भी व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यहां छिपे आतंकियों की खोज में सुरक्षा बलों ने स्पेक्युलेटिव फायरिंग भी की, ताकि यहां छिपे आतंकियों की लोकेशन का पता लगाया जा सके. 

5 में से 2 आतंकी हो चुके हैं ढेर

सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि जिन तीन आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों का एनकाउंटर हुआ था वह उस आतंकी समूह का हिस्सा थे जिन्हें 24 मार्च को जम्मू के कठुआ के हीरानगर के सान्याल गांव में देखा गया था. पांच आतंकियों के इस समूह ने सान्याल गांव से जम्मू के कठुआ जिले के सुफैन इलाके में रुके और 27-28 मार्च को यहां हुए एनकाउंटर में इन पांच में से दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. हालांकि एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए. 

बीजेपी विधायक बोले- आतंक का फन कुचलना होगा

वहीं, बिलावर के पंजतीर्थी इलाके में हुए इस एनकाउंटर वाली जगह पर इलाके के बीजेपी के विधायक सतीश शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ यह जंगल आतंकियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगार हैं, वहीं इन जंगलों में आतंकियों के कहीं ओवर ग्राउंड वर्कर भी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस इलाके में आतंक के फन को कुचलना है तो सबसे पहले आतंक के इस नेटवर्क पर प्रहार करना होगा और उसे नष्ट करना होगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *