News

Jammu kashmir rajouri grenade attack near police station security forces alert ANN


Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी जिले में ग्रेनेड से हमला किया गया. बताया जा रहा है कि राजौरी जिले के थाना मंडी पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूर ग्रेनेड फेंका गया. इस हमले में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों को घेर लिया है.

पिछले महीने सेना की गाड़ी पर हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में पिछले महीने सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था. राजौरी में एलओसी के पास घात लगाए सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने फायरिंग की. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया था. इसी जगह से आतंकी अक्सर घुसपैठ करता था. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार (19 मार्च 2025) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिये को पकड़ा.

सुरक्षाकर्मियों को बुधवार रात हीरानगर सेक्टर में सीमा पार करने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था. संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने से पहले सुरक्षा बलों ने चेतावनी के तौर पर कुछ गोलियां भी चलाईं. घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के चिनिओत तहसील के गफूराबाद निवासी कादिर बख्श के रूप में हुई.

बांदीपोरा-पुलवामा में बरामद हुआ आईईडी

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा और पुलवामा जिलों से सुरक्षा बलों ने 19 मार्च को दो आईईडी बरामद किए. बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बिना कोई नुकसान पहुंचाए बम को निष्क्रिय कर दिया. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के घाट तोकुना गांव में सड़क किनारे एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया. उन्होंने बताया कि बीडीएस दस्ते के साथ त्वरित कार्रवाई दल ने उसे नष्ट कर दिया.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी हाई अलर्ट जारी

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर के मारे जाने समेत पाकिस्तान में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजनीतिक नेताओं सहित सुरक्षा प्राप्त सभी व्यक्तियों को चौकस रहने और अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें : धर्मांतरण कानून क्यों लगाया? रेप केस को लेकर यूपी पुलिस पर भड़क गए CJI संजीव खन्ना, बोले- वो शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *