News

Jammu Kashmir Kulgam Encounter four terrorists killed by security forces in Chinnigam Modergam Village


Jammu Kashmir Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार (6 जुलाई) की सुबह से दो जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल चल रही है. इस इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सैन्य बलों ने इस मुठभेड़ में कुलगाम जिले में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

आतंकियों के छिपे होने का मिला था इनपुट

सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. कुलगाम में पहले एनकाउंटर के कुछ घंटों बाद ही जिले के एक और फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में मुठभेड़ शुरू गई. सुरक्षा बलों को इलाके में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की.

पूरे इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन दोनों जगहों पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ होने की सूचना दी थी. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ से प्रभावित इलाकों की घेराबंदी कर दी है. साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा के लेकर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं.

हाल के कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के गंडोह इलाके में तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था.

इससे पहले सुरक्षा बलों ने पुलवामा में दो आतंकियों को मार गिराया था. ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा की ब्रांच द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडर थे, जो पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घर में फंस गए थे, वे इस घर को छिपने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Mudra Remark Row: गुरु नानक की मुद्रा पर टिप्पणी कर घिरे राहुल गांधी, SGPC ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *