Jammu Kashmir Kathua Hiranagar Suspected terrorists encounter security forces start search operation know updates ann
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रविवार (23 मार्च 2025) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. कठुआ जिले के हीरानगर में सुरक्षाबलों को आतंकी के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद यहां बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को देखा और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई.
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों को शक है कि इस इलाके में आतंकी छिपे हो सकते हैं. हरीनगर इलाके के सानियाल गांव का एक दंपति जंगल के इलाके में लकड़ियां लेने गया था. जंगल से लड़कियां लेते समय इस दंपति को करीब पांच आतंकियों ने घेर लिया. आतंकियों के चुंगल में फंसे इस दंपति ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आतंकियों के चुंगल से छूटने के बाद यह दंपति सानियाल गांव पहुंचे और सुरक्षा बलों को जंगल में आतंकी होने की सूचना दी.
सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेरा
इस सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और अन्य सुरक्षा बलों में पूरे जंगल को घेर लिया और वाहन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में कुछ राउंड फायरिंग भी हुई है. सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर लिया है. फिलहाल इलाके में फायरिंग बंद है.
जिस जगह पर ये एनकाउंटर हो रहा है वह इलाका घने जंगलों वाला है. ऐसे में यह ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार (24 मार्च 2025) की सुबह आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल दोबारा इस जंगल में ऑपरेशन शुरू करेंगे.
कठुआ में तीन निर्दोषों को मारा
जम्मू में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 17 मार्च 2025 को कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था. हाल ही में कठुआ जिले में आतंकवादियों ने तीन निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी. इनमें से एक 14 साल का लड़का भी था.
मृतक की पहचान दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (15) में हुई, जो 5 मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे. इसके बाद पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विलेज डिफेंस गार्ड ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. उनके शवों को एक झरने से बरामद किया गया.