News

jammu kashmir indian army killed 7 Pakistani terrorists including 2 BAT force in Poonch


Jammu Kashmir News: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के बॉर्डर वाले इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया. यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई है. सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर 7 घुसपैठिए को मार गिराया, जिसमें 2 से 3 पाकिस्तानी आर्मी भी शामिल थे.

पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर हमले की थी तैयारी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घुसपैठिए पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के साथ मिलकर भारतीय सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे. पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम इससे पहले भी भारतीय सेना पर छिपकर हमला कर चुकी है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं.

अल-बदर संगठन के आतंकी भी मारे गए

रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए घुसपैठिए में दहशत संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं. लाहौर में 5 फरवरी 2025 को एक रैली में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. उसने कश्मीर को आजाद कराने समेत कई बातें कही थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (5 फरवरी) को सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया था ताकि जीरो घुसपैठ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

गृह मंत्री ने घुसपैठ को लेकर सख्ती के दिए थे निर्देश

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों से घुसपैठ और आतंकवादी कृत्यों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा था कि आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा. उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क घुसपैठियों और आतंकवादियों को उनकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहा है.

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, पुलिस महानिदेशक  (डीजीपी) नलिन प्रभात, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य शीर्ष सैन्य, पुलिस और नागरिक अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें : Indian Deportation Row: भारत की धरती पर विदेशी सैन्य विमान उतरा कैसे? तेज आवाज से गूंजी संसद; सांसदों ने सरकार को जमकर सुनाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *