Jammu Kashmir : Hizbul Mujahideen Terrorists Brother Raises National Flag In Sopore – ये मेरे देश का झंडा : कश्मीर के सोपोर में हिजबुल आतंकी के भाई ने अपने घर पर लहराया तिरंगा
श्रीनगर :
जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के भाई ने अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराया. रईस अहमद ने अपने घर के पहले तल के बरामदे से तिरंगा लहराया. उसका भाई जावेद अहमद 2009 में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था. रईस ने कहा, “मैंने अपनी मर्जी से तिरंगा लहराया. मुझ पर किसी का कोई दबाव नहीं था. यह मेरे देश का झंडा है, जो हमें सब कुछ देता है. मेरे भाई ने गलती की. मैं उसे कहना चाहता हूं कि यदि वह जिंदा है तो वह हमारे राष्ट्रध्वज के नीचे लौट आये.”