Jammu Kashmir Five alleged Drug peddlers Arrested With Contraband From Different Places in Jammu and Kathua
Jammu Kashmir Drug Peddlers Arrested: जम्मू कश्मीर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 ड्रग्स तस्करों को पकड़ने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि रविवार (19 जनवरी) को जम्मू और कठुआ जिलों में अलग-अलग जगहों से मां-बेटे सहित पांच कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त की है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राजीव नगर के रहने वाले शामू और उसके बेटे रवि को जम्मू के छौआधी में जांच के दौरान लगभग 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया.
जम्मू में गोदाम में जांच के दौरान हेरोइन बरामद
जम्मू में एक गोदाम में जांच के दौरान उसकी कार से 30 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद होने के बाद दो तस्करों- अनंतनाग के आदिल गुल और रईस को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, ”कठुआ में एक अन्य ड्रग तस्कर विनोद सिंह को बानी इलाके में एक युवक को चरस बेचते समय पकड़ा गया. उसके कब्जे से करीब 85 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया.
आरोपियों के खिलाफ NDPS के तहत केस दर्ज
उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करी के सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
नशा तस्करी के बढ़ते मामले को रोकने के लिए चेकिंग अभियान
जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी के बढ़ते मामले पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. हाल ही में जम्मू क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी और इनका सेवन करने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूत करने को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी. ड्रग तस्करों के खिलाफ मजबूती से अभियान चलाने और संपत्ति की कुर्की करने का भी निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: