Jammu Kashmir Elections 2024 BJP Mata Vaishno Devi seat become big challenge for BJP Baldev Raj Singh Contesting Ayodhya
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है. अब 25 सितंबर को दूसरे चरण की 26 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन सीटों में सबसे हॉट सीट वैष्णो देवी की है, जिस पर किस पार्टी की कितनी तैयारी है आइए आपको बताते हैं.
माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट को लेकर पीएम मोदी प्रचार के लिए कटरा पहुंचे थे. बीते सप्ताह 19 सितंबर को पीएम मोदी ने कटरा में रोड शो किया था. ये रोड शो लगभग दो किलोमीटर तक किया गया था.
असल में जम्मू कश्मीर में कटरा वो जगह है, जहां जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना गया है. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी अयोध्या हारी थी और विधानसभा उपचुनाव में बदरीनाथ की सीट भी नहीं जीत पाई थी.
जैसा लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर हुआ और विधानसभा चुनाव में बद्रीनाथ की सीट पर. कहीं वैष्णो देवी सीट पर भी अयोध्या रिपीट न हो जाए, इसलिए बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है.
परिसीमन के बाद पहली बार श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई है. पहले ये क्षेत्र रियासी विधानसभा में आता था. 2014 के चुनाव में यहां पर बीजेपी को जीत मिली थी. अब वैष्णो देवी बचाना पार्टी के लिए जैसे चुनौती बन गया है.
माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट के लिए सभी पार्टी के मिलाकर कुल सात उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर बीजेपी से बलदेव राज शर्मा और कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह चुनावी रण में हैं. चुनाव के मद्देनजर बलदेव राज शर्मा ने जीत के लिए पूरा जोर लगा रखा है. वो छोटी छोटी सभाओं के जरिये लोगों से संपर्क कर रहे हैं ताकि कमल खिलाया जा सके.
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में इस सीट में रोहित दुबे को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बाद में नई लिस्ट आई, जिसमें रोहित की जगह बलदेव शर्मा को टिकट मिला. इस फैसले से रोहित के समर्थक नाराज होकर सड़क पर भी उतरे थे. इसलिए चुनौती ज्यादा है.
जम्मू कश्मीर के दूसरे चरण के चुनाव में 26 सीटों पर 238 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. वहीं दूसरे दौर का प्रचार आज थम गया है. वहीं राहुल गांधी ने दूसरे फेज के प्रचार के आखिरी दिन दो रैलियां की और बीजेपी को जमकर घेरा.
Published at : 24 Sep 2024 11:10 AM (IST)