News

Jammu Kashmir Election 2024 Farooq Abdullah said BJP led central govt made a Union Territory because it is Muslim majority state


Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार (21 सितंबर) को केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल राज्य है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “जब भी वे कोई गलती करते हैं तो पाकिस्तान को सामने रख देते हैं. वे खुद गलती करते हैं और फिर कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं. वे कहते हैं कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला के बीच गठबंधन पाकिस्तान समर्थित है. हमारा पाकिस्तान से क्या लेना-देना है?” फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मैं समझता हूं कि ये खुद पाकिस्तानी हैं और हमें खतरा हमें दिखा रहे हैं.

क्या आतंकवाद खत्म हो गया?- फारुख अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी सरकार कहती थी कि अनुच्छेद 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है. आज वे सत्ता में हैं. क्या आतंकवाद खत्म हो गया? फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कल ही रियासी में एक इनकाउंटर हुआ है लेकिन उनके मुताबिक, 370 जिम्मेवार है. जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल राज्य है.” 

‘BJP ने हिन्दू-मुसलमानों, सिखो, इसाईयों को बांटा’

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, “मोदी सरकार और बीजेपी ने हिन्दू-मुसलमानों, सिखो, इसाईयों को बांटा है. ये भारत को तोड़ना चाहते हैं. इन्होंने पाकिस्तानियों को छोड़ा था, जो मुल्क के दुश्मन थे. क्या आप भूल गए? क्या कह रहे हैं ये हिन्दुस्तान को मजबूत कर रहे हैं, ये अपनी कुर्सी को मजबूत करना चाहते हैं धोखा दे के. हालांकि, कौन किसको सपोर्ट करता है ये तो वक्त बताएगा. 8 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे.”

‘हम पाकिस्तान के एजेंडे को कभी लागू नहीं करेंगे’

शुक्रवार (20 सितंबर) को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कभी पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं करेगी.अब्दुल्ला की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस जम्मू एवं कश्मीर में पड़ोसी देश के एजेंडे को लागू कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: ‘इंडिया आउट’ का नारा देने चले थे मुइज्जू, मुसीबत में भारत ने दिखाई दरियादिली तो मालदीव बोला- थैंक्यू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *