Jammu Kashmir CM Omar Abdullah reaction on s jaishankar PoK statement
Omar Abdullah On PoK: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस में कश्मीर की स्थिति और भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बयान दिया. उनके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने को लेकर दिए बयान पर भारत में भी राजनीति गरमाई हुई है. विदेश मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का केवल वह हिस्सा जो भारत के पड़ोसी पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से नियंत्रित है, जम्मू-कश्मीर में समस्याओं के पूर्ण समाधान से बचा हुआ है. इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
PoK वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के PoK वाले बयान पर कहा, “विदेश मंत्री ने कहा है कि वे पाक अधिकृत कश्मीर(PoK) वापस लाएंगे… क्या हमने उन्हें कभी रोका है? अगर PoK वापस लाना है तो लाइए… जब आप जम्मू-कश्मीर का मानचित्र देखते हैं तो उसमें हमारा एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है, लेकिन दूसरा हिस्सा चीन के पास भी है, कोई इस बारे में बात क्यों नहीं करता?”
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब आप पीओके वाला हिस्सा लाएंगे तो मेहरबानी करके चीन के पास जो हिस्सा है वो भी लाइएगा. बीजेपी पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा, “आपने जम्मू कश्मीर के नक्शे को दो टुकड़ों में कर दिया और अब कहते हैं कि लद्दाख के लोगों यही चाहते थे. क्या आपने लद्दाख के लोगों से पूछा कि वो क्या चाहते थे.”
विदेश मंत्री जयशंकर ने पीओके को लेकर क्या कहा?
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “कश्मीर में वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि हमने इसका अधिकांश समाधान किया है और अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियों को बहाल करना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना दूसरा कदम था. चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, यह तीसरा कदम था. मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह कश्मीर का वह हिस्सा है जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा.”
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने दबोचे दो बांग्लादेशी नागरिक, एक को किया डिपोर्ट तो दूसरा भेजा गया डिटेंशन सेंटर