Fashion

Jammu Kashmir Bodies of three missing persons found near waterfall in Kathua


Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाके में एक झरने के पास शनिवार (8 मार्च) को एक किशोर और उसके दो रिश्तेदारों के शव मिले. ये तीनों बुधवार (5 मार्च) को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि मरहून निवासी दर्शन सिंह (40) और योगेश सिंह (32) और देहोता निवासी वरुण सिंह के शव बरामद किए गए हैं. उनके मुताबिक वरुण सिंह और उसके रिश्तेदार योगेश सिंह और दर्शन सिंह के शव शनिवार दोपहर पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन की मदद से मल्हार क्षेत्र के ईशू नाला में देखे गए.

आतंकवादी घटना की संभावना खारिज
उन्होंने बताया कि इलाके में ढलान होने के कारण कड़ी मशक्कत के बाद शवों को घटनास्थल से निकाला गया. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आतंकवादी घटना की संभावना खारिज की गई है क्योंकि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा.

घर पर फोन कर बताया रास्ता भटक गए
अधिकारियों ने बताया कि दर्शन के भाई बृजेश की शादी थी और तीनों उस दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में दुल्हन के घर के लिए पहले ही निकल गए थे. दर्शन ने रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर पर आखिरी बार फोन कॉल करके बताया था कि वे रास्ता भटक गए हैं.

सेना और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जब वे घर वापस नहीं लौटे तो पुलिस और सेना ने उन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया क्योंकि इस इलाके में पिछले साल कई आतंकवादी घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में सेना के वाहन पर किया गया वह हमला भी शामिल है जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.

बीजेपी विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
वहीं बीजेपी विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार (8 मार्च) को यह मुद्दा उठाया था. शर्मा ने कहा था, “मैं सदन को तीन आम नागरिकों के लापता होने के बारे में सूचित करना चाहता हूं. हम सरकार से जवाब चाहते हैं.”

फरवरी में 2 ग्रामीणों की हुई थी हत्या
बता दें कि इससे पहले बिलावर के कोहाग गांव में 16 फरवरी को दो ग्रामीणों शमशेर (37) और रोशन (45) के शव मिले थे और पोस्टमॉर्टम से पता चला था कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी.

 

ये भी पढ़ें

’33 फीसद आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम’, महिला दिवस पर बोले सुनील शर्मा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *