Jammu Kashmir Baramulla Encounter Starts 1 Terrorist Killed By Arm Forces Search Operation – अनंतनाग में गोलीबारी के बीच बारामूला में भी हो रही मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में पिछले चार दिनों से चल रही मुठभेड़ के बीच बारामूला में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है. बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई है.
यह भी पढ़ें
ये भी पढे़ं- जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, लश्कर आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार
#WATCH | J&K: Encounter broke out between terrorists and Army & Baramulla Police in the forward area of Uri, Hathlanga in Baramulla district. Two terrorists were killed in the encounter.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/0cRpZJDY8Q
— ANI (@ANI) September 16, 2023
बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर
बारामूला में चल रहे एनकाउंटर की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दी है. उन्होंने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सेना ने तीन आतंकी को मार गिराया है और वहां छिपे दूसरे आतंकियों की तलाश की जा रही है. उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में कुछ और आतंकवादियों की छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली है. इसी वजह से इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबल और पुलिस मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चला रहे हैं.
शुक्रवार को हुआ था आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
बता दें कि शुक्रवार को बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया था.यह जानवकारी पुलिस की तरफ से दी गई थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि उत्तर कश्मीर के बारामूला में उरी इलाके में लश्कर के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.दोनों की पहचान मीर साहिब बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और स्टेडियम कॉलोनी बारामूला के मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में की गई. तलाशी के दौरान उनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के दो साइलेंसर, पांच चीनी ग्रेनेड तथा 28 कारतूस बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें-एक तरफ पहाड़, दूसरी तरफ खाई : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी