Fashion

Jammu Kashmir avalanche Many places including Baghtor Kanjalwan lost contact due to Avalanche and Heavy Snowfall ann


उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी में हाली ही में हुई भारी बर्फबारी और हिमस्खलन हुआ था, इसकी वजह से यहां के लोगों का देश के अन्य हिस्से से संपर्क टूट गया है.

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी में हाली ही में हुई भारी बर्फबारी और हिमस्खलन हुआ था, इसकी वजह से यहां के लोगों का देश के अन्य हिस्से से संपर्क टूट गया है.

भारी हिमस्खलन के कारण नियंत्रण रेखा के पास स्थित बागतोर, कंजालवान, ट्रैगबल, क्रुकबल, जुलिंडेरा और गुरेज घाटी से भी संपर्क टूट गया है.भारी बर्फबारी से स्थानीय लोग परेशान हैं. क्षेत्र में बर्फ हटाने में हो रही देरी को लेकर लोगों ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है.

भारी हिमस्खलन के कारण नियंत्रण रेखा के पास स्थित बागतोर, कंजालवान, ट्रैगबल, क्रुकबल, जुलिंडेरा और गुरेज घाटी से भी संपर्क टूट गया है.भारी बर्फबारी से स्थानीय लोग परेशान हैं. क्षेत्र में बर्फ हटाने में हो रही देरी को लेकर लोगों ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है.

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बर्फबारी के बाद जल्द से जल्द बर्फ हटाने के लिए उनके ब्लॉक या क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के स्थायी कार्यालय खोले जाएं.

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बर्फबारी के बाद जल्द से जल्द बर्फ हटाने के लिए उनके ब्लॉक या क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के स्थायी कार्यालय खोले जाएं.

स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में भारी बर्फबारी की वजह से दूसरी जगहों से संपर्क टूट गया है. इससे वह अपने घरों में बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए हैं. अधिकारी उनके क्षेत्र में लिंक सड़कों को साफ करने में नाकाम रहे हैं.

स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में भारी बर्फबारी की वजह से दूसरी जगहों से संपर्क टूट गया है. इससे वह अपने घरों में बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए हैं. अधिकारी उनके क्षेत्र में लिंक सड़कों को साफ करने में नाकाम रहे हैं.

र्फबारी और हिमस्खलन को लेकर पूर्व बीडीसी बागतोर मुख्तार अहमद लोन ने कहा कि गुरेज घाटी में कई जगहों पर हिमस्खलन घटना हुई है. हालांकि हिमस्खलन से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे सड़कें बंद हो गई हैं और आवाजाही ठप हो गया है.

र्फबारी और हिमस्खलन को लेकर पूर्व बीडीसी बागतोर मुख्तार अहमद लोन ने कहा कि गुरेज घाटी में कई जगहों पर हिमस्खलन घटना हुई है. हालांकि हिमस्खलन से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे सड़कें बंद हो गई हैं और आवाजाही ठप हो गया है.

क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण क्रुकबल, जुलिंडेरा, तरबल और गुरेज घाटी की अन्य लिंक सड़कों सहित बागतोर, कंजालवान में भी सड़कें अभी भी बंद हैं.

क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण क्रुकबल, जुलिंडेरा, तरबल और गुरेज घाटी की अन्य लिंक सड़कों सहित बागतोर, कंजालवान में भी सड़कें अभी भी बंद हैं.

मुख्तार अहमद लोन ने बर्फबारी और हिमस्खलन से होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा,

मुख्तार अहमद लोन ने बर्फबारी और हिमस्खलन से होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा, “अधिकारियों ने अभी तक सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू नहीं किया है, जिसकी वजह से उनको काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.” उन्होंने कहा कि सभी जगह सड़क से बर्फ हटाने की जिम्मेदारी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की है, लेकिन वह सड़क से बर्फ हटाने में नाकाम साबित हुए हैं.

मुख्तार ने मांग करते हुए कहा कि अगर विभाग उन्हें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए मौके पर एक स्थायी लोडर दे दे, तो इससे उनकी दिक्कतें काफी हो सकती हैं. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अधिकारियों को नीचे से ऊपरी इलाकों तक सड़क साफ करना काफी मुश्किल होता है, इसमें उन्हें कई दिन लग जाते हैं.

मुख्तार ने मांग करते हुए कहा कि अगर विभाग उन्हें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए मौके पर एक स्थायी लोडर दे दे, तो इससे उनकी दिक्कतें काफी हो सकती हैं. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अधिकारियों को नीचे से ऊपरी इलाकों तक सड़क साफ करना काफी मुश्किल होता है, इसमें उन्हें कई दिन लग जाते हैं.

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और एसडीएम गुरेज से प्राथमिकता से क्षेत्र के की संपर्क सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू करने की अपील की है, जिससे स्थानीय लोगों की समस्याएं कम हो सकें.

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और एसडीएम गुरेज से प्राथमिकता से क्षेत्र के की संपर्क सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू करने की अपील की है, जिससे स्थानीय लोगों की समस्याएं कम हो सकें.

Published at : 14 Mar 2024 02:29 PM (IST)

Jammu And Kashmir फोटो गैलरी

Jammu And Kashmir वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *