Fashion

Jammu Fraud investment exposed Rs 3 crore registered against 5 people including CEO ann


Jammu Kashmir Crime Branch Police Action: जम्मू क्राइम ब्रांच में करीब 3 करोड़ की ठगी के मामले में न्यूयॉर्क लाइव ट्रेड बिज़नेस प्लान के कथित सीईओ समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच में आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि निवेशकों का पैसा विदेशी मुद्रा क्रिप्टोकरेंसी कमोडिटी ट्रेडिंग और शेयर ट्रेडिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर लोगों को जल्द अमीर बनने का लालच दिया गया.

जम्मू क्राइम ब्रांच के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी के जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वह जम्मू कश्मीर के पड़ोसी राज्य पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं. क्राइम ब्रांच ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनकी पहचान रमन स्वास्थ्य निवासी हिमाचल प्रदेश, ऋषि शर्मा निवासी शिमला, राहुल वर्मा निवासी गुरदासपुर, संजीव वर्मा निवासी गुरदासपुर और संजीव वर्मा निवासी गुरदासपुर और प्रदीप सैनी निवासी हरियाणा के रूप में हुई है.

बड़ा लाभ कमाने का दिया लोभ
संजीव वर्मा को इस कंपनी का सीईओ बताया जा रहा है. जम्मू क्राइम ब्रांच के प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ितों को न्यूयॉर्क लाइव ट्रेड बिज़नेस नाम का एक निवेश प्लान बताया था. प्लेन के साथ ही आरोपियों ने निवेशकों को यह भी बताया कि उनकी कंपनी इंग्लैंड और वेल्स के कंपनी रजिस्टर के साथ पंजीकृत है. क्राइम ब्रांच के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं को यह लालच दिया कि या तो वह निवेदक या नेटवर्क करके रूप में कंपनी में शामिल होकर बड़ा लाभ कमाएं.

‘2023 तक सब अच्छा चल रहा था’
शिकायतकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच में डायरेक्ट अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन पर कंपनी के साथ नेटवर्किंग में लग गए. इसके बाद कंपनी ने उन्हें अलग-अलग आईडी दी जिसका उपयोग वह पैसा लगाने के लिए करते थे. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 तक सब अच्छा चल रहा था.

कंपनी पर विश्वास होने के बाद शिकायतकर्ताओं ने बड़ी रकम निवेश की. इसके बाद अचानक न्यूयॉर्क लाइव ट्रेड बिज़नेस प्लान की ऑपरेटिंग साइट बंद हो गई. शिकायतकर्ताओं ने आरोपी व्यक्तियों के संपर्क करने की हर संभव प्रयास किया लेकिन आरोपी के फोन नंबर बंद है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक अब तक 2.95 करोड़ रुपये की ठगी होने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें: Jammu: ‘नफरत की राजनीति करने वालों से दूर रहता हूं’, सेमिनार में बोले फारूक अब्दुल्ला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *