News

Jammu And Kashmir, Former MP Chaudhary Lal Singh Joins Congress – ‘देश की राजनीति करवट ले रही : J&K से पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में हुए शामिल


‘देश की राजनीति करवट ले रही' : J&K से पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

नई दिल्ली:

पूर्व सांसद और जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के जम्मू्-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकार रसूल वाणी ने उनका पार्टी में स्वागत किया. सोलंकी ने कहा, ‘‘देश की राजनीति करवट ले रही है. चौधरी लाल सिंह के आने से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस मजबूत होगी.”

जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह बुधवार को कहा कि वह डरने वाले नहीं है और लड़ते रहेंगे. उनका कहना था, ‘‘मैं जिधर खड़ा होता हूं, उस पक्ष की सरकार बनती है.”

यह भी पढ़ें

चौधरी लाल सिंह पहली बार 1996 में ‘तिवारी कांग्रेस’ के टिकट पर विधायक बने थे. वर्ष 2002 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने. माना जा रहा है कि वह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

इसके बाद साल 2004 और 2009 में कठुआ-उधमपुर की सीट से जीत कर लाल सिंह लोकसभा पहुंचे. साल 2014 में कांग्रेस से टिकट न मिलने के चलते उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया और फिर भाजपा में शामिल हो गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *