Jammu and Kashmir Doctor attack hospital staff in Kathua district of Jammu arrested ann
Kathua News: जम्मू के कठुआ जिले में राजकीय मेडिकल अस्पताल में एक डॉक्टर ने अस्पताल के एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. जम्मू के कठुआ जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात उस समय सनसनी मच गई जब कैंटीन में चाकू बाजी की घटना घटी.
चश्मदीदों के मुताबिक एक डॉक्टर ने कठुआ मेडिकल कॉलेज में तैनात एक जूनियर स्टाफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हमले के दौरान कैंटीन में बैठा स्थानीय युवक जब बीच बचाव करने आया तो डॉक्टर ने उसे पर भी चाकू से हमला कर दिया.
कठुआ पुलिस के मुताबिक इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपी डॉक्टर का नाम जाहिद अब्बास है और वह जम्मू के जानीपुर का रहने वाला है. आरोपी डॉक्टर जम्मू के सांबा जिले के ट्रॉमा मेडिकल अस्पताल में तैनात है. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी डॉक्टर की जीएमसी कठुआ में तैनात जूनियर स्टाफ कर्मी राहुल कोतवाल से पुरानी रंजिश है. यह रंजिश व्यक्तिगत बताई जा रही है. पुलिस का दावा है कि इसी रंजिश के चलते डॉ जाहिद कठुआ पहुंचा.
पुलिस का कहना है कि डॉ जाहिद इस हमले को अंजाम देने के लिए कठुआ अकेला नहीं आया था बल्कि उसके साथ कुछ और साथी भी थे, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस हमले को अंजाम देने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि डॉ जाहिद सीधा राजकीय मेडिकल कॉलेज गया और वहां कैंटीन में बैठ गया. थोड़ी देर में वहां राहुल भी पहुंचा और जब दोनों का आमना सामना हुआ तो बहस शुरू हो गई. इसी दौरान डॉ जाहिद ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हमले के दौरान कैंटीन में बैठा एक अन्य युवक विवेक ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन डॉ जाहिद ने उसे पर भी हमला कर दिया.
कठुआ के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मी पर हुए इस हमले के खिलाफ अस्पताल के कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. मामले की गंभीरता को देख कटवा पुलिस का दलबल राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ पहुंचा और साथ ही सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवान भी अस्पताल में तैनात कर दिए गए. अस्पताल परिसर में हुई इस घटना के बाद अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों नया आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना अस्पताल सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी डॉक्टर पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगने की मांग की है. वहीं इस हमले में घायल राहुल का इलाज पंजाब के अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर जम्मू के गेंदे की फूलों की बंपर बिक्री, खुशी से खिल उठे किसानों के चेहरे