Fashion

jammu and kashmir Congress President Tariq Hameed Karra on pre poll alliance


Jammu & Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन पर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दरवाजे केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी की नीतियों और कामकाज के तरीके का विरोध करने वाले दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए खुले हैं.

कर्रा ने बीजेपी पर अपनी नीतियों के कारण देश के ‘‘सांप्रदायिक ताने-बाने’’ को नष्ट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र शासित प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम-सिख एकता को मजबूत करने के अपने प्रयास जारी रखेगी.

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में 18, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव कराने की 16 अगस्त को घोषणा की थी. मतों की गिनती चार अक्टूबर को की जायेगी. पूर्व सांसद कर्रा 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख नियुक्त किये गये थे. कांग्रेस महासचिव जी ए मीर, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद और रमन भल्ला और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कर्रा का श्रीनगर से जम्मू पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए कांग्रेस की क्या है शर्त?

उन्हें जम्मू हवाई अड्डे से रेजीडेंसी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय तक जुलूस के साथ ले जाया गया. कर्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस का रुख (चुनाव पूर्व गठबंधन पर) बिल्कुल स्पष्ट है. हम किसी भी ऐसे दल से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं जो बीजेपी की नीतियों और उसके कामकाज के तरीके का विरोध करता है. हमारे दरवाजे उन सभी के लिए खुले हैं जो बीजेपी के एजेंडे के खिलाफ हैं.’’ कर्रा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में अच्छा माहौल है और उनका प्रेम और भाईचारे का संदेश हर जगह गूंज रहा है. 

ये भी पढ़ें-

जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, इन दो नेताओं को दी राज्य में कमल खिलाने की जिम्मेदारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *