JAM 2024 Begins Registration Apply Before October 13 Know When The Exam Will Be Held – JAM 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
नई दिल्ली:
IIT JAM 2024 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) मद्रास ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. जैम 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर है. जिन उम्मीदवारों ने बैचलर डिग्री ली है या जो बैचलर डिग्री की अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जैम में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
यह भी पढ़ें
आवेदन शुल्क
जैम के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार को एक पेपर के लिए 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये देना होगा. अन्य सभी को एक पेपर के लिए 1,800 और दो पेपर के लिए 2,500 रुपये देना होगा.
CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1, 2 प्रोविजनल आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
जैम स्कोर से इन पीजी कोर्सों में मिलेगा एडमिशन
-
एमएससी
-
एमएससी (टेक)
-
एमएससी-एमटेक दोहरी डिग्री
-
एमएस (रिसर्च)
-
ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी
-
एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री
जैम परीक्षा 2024
जैम प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा. वहीं इसके नतीजे 22 मार्च को जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को सात पेपर देने होंगे, जो सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा. सात पेपरों में जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस, और भौतिकी) (पीएच) शामिल हैं.
3 हजार से ज्यादा सीटें
देश में लगभग 3,000 आईआईटी सीटें और 2,000 से अधिक आईआईएससी, एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, एसएलआईईटी और डीआईएटी सीटें जैम के माध्यम से भरी जाएंगी.