Fashion

Jalore Police constable Objectionable video social media viral video SP ordered suspension ann


Jalore News: राजस्थान के जालौर जिले के सरवाना पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है. जिसमें सरवाना पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हनुमानराम का गाड़ी में एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल हनुमान राम को निलंबित कर मामले की जांच सांचौर के डीवाईएसपी काम्बले शरण गोपीनाथ को सौपी है.

कांस्टेबल को निलंबित करके विभागीय जांच
जानकारी के अनुसार  जालौर के सरवाना थाने में लगे कांस्टेबल का अश्लील वीडियो हरकत वाला सोशल मीडिया पर वारयल हुआ है. हालांकि वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने वीडियो की जांच करते हुए वीडियो की पुष्टि करी है और वायरल वीडियो कांस्टेबल को निलंबित करके विभागीय जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस महकमे पर खड़े कर दिए हैं सवाल
वारयल वीडियो  3 -4 दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें  हाईवे के किनारे कहीं पर अपनी महिला मित्र के साथ में स्विफ्ट कर के अंदर अश्लील हरकत करते हुए आम रहागीरों ने एक वीडियो बना लिया. वीडियो ने पुलिस महकमे पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने आदेश जारी कर कांस्टेबल सरवाना पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल हनुमान राम को निलंबित कर दिया है वही मामले की जांच सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक DYSP कांबले शरण  गोपीनाथ को मामले की जांच सौपी है. लेकिन इस तरह की पुलिस कांस्टेबल द्वारा की गई हरकत और वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो को लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

मामले में अग्रिम जांच है जारी 
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल का आपत्तिजनक वीडियो सामने आते ही संबंधित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सांचौर एसपी आईपीएस कांबले गोपीनाथ को सौंप गई है. मामले में अग्रिम जांच जारी है.

(रिपोर्ट-हीरालाल भाटी)

ये भी पढ़ें: Watch: अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मारपीट, नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच हाथापाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *