Fashion

Jalore News: जालौर में कटर मशीन से एटीएम को काटने की कोशिश, चोरी की तलाश में जुटी पुलिस



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News: </strong>राजस्थान के जालौर जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सांचौर के मेहता मार्केट कहा है, जहां अज्ञात व्यक्ति की ओर से यूको बैंक ब्रांच के बाहर लगे एटीएम को कटर मशीन से तोड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है. दरअसल एक अज्ञात चोर ने देर रात में यूको बैंक ब्रांच के बाहर लगे एटीम के अंदर घुसकर ग्रैंडर कटर मशीन से एटीएम मशीन काटकर तोड़ने का प्रयास किया.</p>
<p style="text-align: justify;">अज्ञात चोर की ओर से एटीएम तोड़ने की कोशिश करने की घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति एटीएम मशीन के पास खड़े होकर कटर मशीन से एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. जानकारी के अनुसार घटना 15-16 जनवरी मध्य रात्रि की बताई जा रही है. जब एटीएम में इस तरह की घटना होने की जानकारी होने के बाद एटीएम ट्रांजैक्शन सॉल्यूशन मैनेजमेंट कार्य करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से पुलिस थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह चौहान निवासी गुलाब सागर जोधपुर ने रिपोर्ट को पेश कर बताया कि वह ट्रांजैक्शन सॉल्यूशन इंटरनेशनल कंपनी जयपुर में कार्यरत हैं. उनकी कंपनी यूको बैंक, केनरा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगाने और मैनेजमेंट का कार्य करती है. सांचौर के मेहता मार्केट में संचालित यूको ब्रांच के बाहर दो एटीएम लगा रखे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू</strong><br />उन्होंने कहा कि 15-16 की रात्रि में 1:25 पर अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम को तोड़ने, कटर मशीन से काटने और चोरी करने की कोशिश की, जिसकी बैंक कर्मचारियों की ओर से फोन पर जानकारी मिली. अज्ञात व्यक्ति की ओर से दोनों एटीएम के अंदर सेफ वॉल्ट काटने का प्रयास किया गया, उसमें लगे एसएनजी लॉक को तोड़ दिया. डिस्प्ले भी खराब हो गया है और असेंबली भी काट दिया. इसके अलाव दूसरी एटीएम की सारी वायरिंग भी काट दी. पुलिस ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajasthan: रविंद्र भाटी पर बीजेपी नेता मदन राठौड़ की आपत्तिजनक टिप्पणी, ‘वह तो छुट्टा सांड…’" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/madan-rathore-passed-controversial-statement-against-independent-mla-ravinder-bhati-2866060" target="_self">Rajasthan: रविंद्र भाटी पर बीजेपी नेता मदन राठौड़ की आपत्तिजनक टिप्पणी, ‘वह तो छुट्टा सांड…'</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *