Fashion

Jalore Heatwave Heat broke records with 40 degree temperature in April in Jalore ann


Jalore News: राजस्थान के जालौर में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अप्रैल की शुरुआत में ही तपिश ने मई-जून जैसी झुलसाने वाली स्थिति पैदा कर दी है. दिनभर चल रही गर्म हवाओं के कारण आमजन का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, हालांकि रात में तापमान में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिल रही है.

पिछले दो दिनों में जालौर में रात के तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार (9 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार के मुकाबले दिन के तापमान में 0.9 डिग्री और रात के तापमान में 5.2 डिग्री की गिरावट रही. इससे पहले सोमवार को रात का तापमान 27.8 डिग्री था.

बढ़ती गर्मी से जनजीवन प्रभावित
बुधवार (9 अप्रैल) को सुबह से ही गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही गर्म हवा और तेज धूप ने लोगों को छाया की तलाश में मजबूर कर दिया. गुरुवार को भी दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और कई जगह लोग पानी की बोतलों से प्यास बुझाते दिखाई दिए. बढ़ती गर्मी में जनजीवन प्रभावित रहा.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जिला अस्पताल से लेकर प्रमुख बाजारों तक गर्मी का असर साफ देखा गया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. गर्म हवा की मार से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार से तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है. 11 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में कुछ नरमी आ सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार नौतपा से पहले ही लू जैसे हालात बन गए हैं, जो मई में तापमान के 45 डिग्री पार पहुंचने के संकेत दे रहे हैं.  

मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि की चेतावनी दी गई है. लोगों को हीटवेव के प्रति अलर्ट रहने, धूप में अनावश्यक न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है. जालौर के ग्रामीण इलाकों में जलस्तर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आने वाले समय में पेयजल संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है. जालौर और सांचौर सहित पूरे जिले में फिलहाल गर्मी का दौर थमने के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में तापमान के बढ़ने की संभावना है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *