Jalaun Uncle Killed Nephew By Hitting With Shovel Accused Arrested ANN
UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में दिल को दहला देनेवाली वारदात सामने आई है. सगे मामा ने भांजे की फावड़े से वार कर हत्या कर दी. वारदात के 12 घंटे बाद आरोपी मामा पुलिस की गिरफ्त में आ गया. बताया जा रहा है कि मामा ने भांजे को मौत के घाट पत्नी से अवैध संबंध के शक उतारा. मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा है. औरैया जनपद का निवासी सुनील सगे मामा बीर सिंह के घर आया था. बीती रात सुनील मकान के बाहर तख्त पर लेट गया. परिवार के बाकी सदस्य घर में सोए हुए थे. रात लगभग 12 बजे सुनील के चीखने की आवाज आई. बीर सिंह की बड़ी बेटी ने देखा कि पिता भांजे पर फावड़े से हमला कर रहा है. शोर मचाने पर पिता भाग गया. बेटी की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए. फावड़े के हमले में सुनील बुरी तरह घायल हो चुका था.
पत्नी के साथ भांजे का था अवैध संबंध!
घटना की सूचना परिजनों ने रात में पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में सुनील को अस्पताल पहुंचाया. फॉरेंसिक टीम को सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया. अस्पताल पहुंचने पर भांजे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.
मामा ने फावड़े से उतारा मौत के घाट
सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि आरोपी को शक था कि मृतक का पत्नी के साथ अवैध संबंध है. कई बार दोनों में विवाद भी हुआ था. बेटी ने पुलिस को पिता के खिलाफ आवेदन दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. फरार आरोपी 12 घंटे के अंदर पकड़ में आ गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Kaushambi Murder: कौशांबी में हिस्ट्रीशीटर की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या, पड़ोसियों पर लगा आरोप