Fashion

Jalandhar West By-election Result 2024 Gurmeet Singh Meet Hayer reaction on aap candidate mohinder bhagat victory


Jalandhar West By-election Result 2024:  जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिसको लेकर तमाम AAP नेता बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है. संगरूर लोकसभा सीट से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मोहिंदर भगत की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मोहिंदर भगत की जीत के लिए जालंधर पश्चिम के सभी लोगों का धन्यवाद.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं. इस जीत का श्रेय राज्य सरकार जनसमर्थक नीतियों को जाता है.

AAP की एकतरफा जीत
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को हराकर अपनी पिछले हार का बदला ले लिया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर रही हैं. आम आदमी पार्टी को 58.39 प्रतिशत, बीजेपी को 18.94 प्रतिशत और कांग्रेस को 17.71 प्रतिशत वोट मिले हैं. 

AAP की जीत पर सुशील रिंकू ने लगाए बड़े आरोप
जालंधर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद व वर्तमान में बीजेपी नेता सुशील रिंकू की भी उपचुनाव में AAP की जीत पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर AAP सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि जालंधर पश्चिम उप चुनाव में सरकार की जीत के बिंदु…
• काउंसलर और कई अन्य लोगों को खरीदा गया और पदों के लिए लालच दिया गया। कई लोगों को खुश करने के लिए बंदूकधारी को छोड़ दिया।
• ढाई साल की सरकार बाकी है तो डरकर लोगों में दहशत मचा दी
• वोटर्स को प्रभावित करने के लिए पैसा, शराब, राशन, सूट बांटे गए।
• सरकारी मशीनरी और सरकारी तंत्र का पूर्ण दुरुपयोग।
• पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 90 विधायक और 35 अध्यक्ष ने पूरा देशद्रोह किया है।
• चुनाव के दिन तक बाहर आये लोग वोटर्स को डराते रहे और पैसे बांटते रहे।
• लोकतंत्र का पूर्ण विनाश।
• चुनाव आयोग के निर्देशों को लटकाकर खर्च हो गया अनगिनत खर्च।
• लेकिन फिर भी शीतल अंगुरल बड़ी बहादुरी से लड़ी और पूरी सरकार की चीखें बाँध ली
• कुल मिलाकर ये जीत नहीं लोकतंत्र की हत्या है.
यह भी पढ़ें: Jalandhar West By-election Result: ‘ये भगवंत मान सरकार और…’, जालंधर पश्चिम से AAP की जीत पर बोले संजय सिंह

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *