Jalabhishek Yatra To Be Taken Out Again On August 28: Decision In Mahapanchayat Held In Palwal – 28 अगस्त को फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा : पलवल में आयोजित महापंचायत में फैसला

महापंचायत में 51 सदस्यीय कमेटी ने सरकार से नूंह जिले को खत्म करने की भी मांग की है.
नई दिल्ली :
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई की सांप्रदायिक हिंसा के बाद पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हुई. महापंचायत में 51 सदस्यीय कमेटी ने कई अहम फैसले किये हैं. महापंचायत में फैसला किया गया कि जो जलाभिषेक यात्रा 31 जुलाई को नहीं हो पाई थी वो अब 28 अगस्त को निकाली जाएगी. साथ ही कमेटी की ओर से कहा गया कि हिंसा की जांच एनआईए से कराई जाए. महापंचायत में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की गई है. साथ ही कमेटी ने कहा कि घायलों को 50- 50 लाख रुपए दिये जाएं.