Fashion

Jaisalmer Love Affair case mother left her 5 children and left with lover Insta reels ann


Jaisalmer Love Affair Case: आज का युग इंटरनेट और सोशल मीडिया का है. इसके चलते हर वो चीज संभव है. जिसकी कभी आप और हमने कल्पना भी नहीं की होगी. किसने सोचा था की पांच बच्चों की मां अपने पति व बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने को राजी हो जाएगी. हां इस सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा हो सकता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है. जहां एक महिला जिसके पांच बच्चे हैं.

महिला सभी बच्चों और पति को छोड़कर अपने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्रेमी से परवान चढ़ी महोब्बत पांच बच्चों की मां अपने पति बच्चों को घर बार छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने गुजरात चली गई. सामाजिक जानकारों का मानना है कि यह घटना इंटरनेट के माध्यम से बने रिश्तों और उनके असर को दिखा रही है. और वह समझ में गहरी सवाल भी उठती हैं.

गुमशुदा की रिपोर्ट करवाई थी जैसलमेर थाने में
इस अद्भुत प्रेम कहानी का खुलासा महिला के पति के द्वारा पुलिस थाने में दी गई शिकायत थी कि उसकी पत्नी जरूरी काम से ससुराल जाने का बहाना बनाकर घर से निकली कई दिन हो चुके हैं. अभी तक वो लौटकर घर नहीं आई है. मेरे बच्चे व में खुद परेशान हूं. चिंतित पति ने पत्नी की चिंता में गुमशुदगी की रिपोर्ट जैसलमेर थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस जांच में पता चला कि महिला गुजरात में है. सूचना मिली पुलिस के आदेश पर महिला अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के महिला पुलिस थाने में पेश हुई.

एक दूसरे से हो गया प्यार
महिला ने पूछताछ में बताया कि वह बहुत दुखी थी. उसका पति उससे मारपीट करता था. हमेशा शक की निगाहों से देखता था. जिससे वो तंग आ चुकी थी. इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान गुजरात के भीमाराम से हो गई. दोनो ने चैटिंग के बाद नंबर एक्सचेंज किये. दोनों आपस मे बाते करने लगे और दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला ले लिया. नेमी देवी इसलिए 5 बच्चो व पति को छोड़कर गुजरात के पालनपुर चली गई.

दोनों लिव इन में रहने लगे. महिला का नाम नेवी देवी है. उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने और उसके साथ रहने की पुलिस के सामने इच्छा जताई. जैसलमेर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश दान ने बताया कि पुलिस ने दोनों के बयान लेकर उन्हें भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर रहती थी काफी एक्टिव
जैसलमेर जिले के कित गांव में रहने वाली नेमी देवी की 15 साल पहले जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र रहने वाले राम भील के साथ उसकी शादी हुई थी. नेमी देवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. वो रोजाना अपने डांस की रील बनकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी. उसके करीब 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसी प्लेटफार्म पर उसकी मुलाकात गुजरात के भीमाराम से हो गई. दोनों के बीच धीरे-धीरे बात शुरू हुई. दोस्ती बड़ी और फिर प्यार हो गया. डेढ़ साल तक चले. इस अफेयर के बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: क्या इस्तीफा देंगे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा? राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *