News

Jairam Ramesh Alleges MCC Violation By IndiGo Mentioning PM Modi Jyotiraditya Scindia Hits Back | Elections 2023: जयराम रमेश का दावा


Jairam Ramesh Remarks: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो में किए गए अनाउंसमेंट का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है. सोशल मीडिया पर रमेश की एक पोस्ट के मुताबिक, फ्लाइटों में की गई घोषणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिक्र के बाद मतदान की अपील की गई और चुनाव आयोग का कोई जिक्र नहीं किया गया.

क्या कहा जयराम रमेश ने?

जयराम रमेश ने बुधवार (1 नवंबर) को अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ”पिछले हफ्ते, मैंने इंडिगो से आइजोल और वहां से वापस दिल्ली के लिए फ्लाइट लिया. दोनों ही तरफ से केबिन क्रू द्वारा घोषणा की गई. जिसमें कुछ रूटीन और बेहद मामूली चीजों को लेकर प्रधानमंत्री ‘श्री नरेंद्र मोदी जी’ के नेतृत्व का जिक्र किया जा रहा था.”

उन्होंने लिखा, ”इनमें से एक अनाउंसमेंट के तुरंत बाद वोट अपील की जा रही थी. जिसमें यात्रियों से आगामी विधानसभा चुनावों में वोट देने के लिए कहा जा रहा था. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस घोषणा में चुनाव आयोग का कोई उल्लेख नहीं था. यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है.”

‘पहले कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने…’ 

जयराम रमेश ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे लिखा, ”इससे पहले कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने अपनी कमजोर होती छवि को बचाने के लिए, विशेष रूप से महत्वपूर्ण चुनावों से पहले जनता की नजरों में बने रहने के लिए इस स्तर तक नहीं गिरा है. साफ है, इस व्यक्ति की असुरक्षा, नागरिक उड्डयन मंत्री की चाटुकारिता और ऐसा करने वाले एयरलाइन की कायरता की कोई सीमा नहीं है.”

‘रायपुर के लिए मैंने जिस दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट ली…’

शुक्र है कि आज रायपुर के लिए मैंने जिस दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट ली, वह उस स्तर तक नहीं गिरी. यह देखकर अच्छा लगा कि कुछ कॉरपोरेट अभी भी मोदी सरकार के दबाव के बावजूद निष्पक्ष प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रमेश के दावों पर एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. कांग्रेस नेता पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया. सिंधिया अपने X हैंडस पर चुनाव आयोग का एक संदेश साझा किया और कहा कि मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मंत्रालय और चुनाव पैनल के बीच जागरूकता सहयोग चल रहा है.

इसके बाद सिंधिया पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा, ”लगता है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने पाला बदलने के बाद से जानबूझकर पढ़ना और समझना छोड़ दिया है. मुझे अपनी पोस्ट का कौन सा भाग दोबारा दोहराना चाहिए?” बता दें कि कुछ ही दिनों में पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनके लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- ‘अनुशासन का उल्लंघन नहीं, अन्यथा…’, कर्नाटक में विधायकों ने कैबिनेट विस्तार का छेड़ा जिक्र तो कांग्रेस ने दी चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *