Jaipur Road Rage Case Bjp Reaction On Ashok Gehlot Government Raised Questions | Jaipur रोड रेज मामले पर बीजेपी ने दी पहली प्रतिक्रिया, गहलोत सरकार के मुआवजे पर उठाए सवाल, जानें
Jaipur Road Rage Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में रोडरेज के मामले में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने प्रतिक्रिया दी है. जयपुर की घटना पर बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज (Laxmikant Bhardwaj) ने कहा कि जयपुर में बाइक टकरा गई. दोनों एक ही समुदाय के थे. झगड़ा करने लगे. बीच बचाव करने लोग आए. झगड़ा बढ़ गया और एक युवक की जान चली गई. आज समुदाय विशेष के लोग सड़कों पर आ गए.
भारद्वाज ने वीडियो जारी कर कहा, ”जयपुर में कल रात दो युवकों की बाइक आपस में टकरा गई. दोनों एक ही समुदाय के थे और जब झगड़ा बढ़ने लगा तो बीचबचाव करने लोग आए. इस दौरान एक युवक की जान चली गई. आज जब उसकी खबर लोगों तक पहुंची तो एक विशेष समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए. रास्ता जाम करके बैठ गए. राजस्थान सरकार ने युवक के परिवार को 50 लाख की सहायता, नौकरी और डेयरी बूथ का ऐलान किया है.”
मुआवजे की घोषणा सवाल खड़े करती है- भारद्वाज
भारद्वाज ने आगे पूछा, ”दोनों चीजें सवाल खड़े करती हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 7 हजार 700 से अधिक नागरिकों की हत्या हो गई है. क्या सरकार सबको मुआवजा दे रही है. क्या सरकार भेदभाव नहीं कर रही है. क्या किसी की जान को राजस्थान सरकार वोट से नहीं तौल रही है. क्या चुनाव देखकर एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए 50 लाख का मुआवजा दे रही है. जिन 7 हजार 700 से अधिक निर्दोष नागरिकों की हत्या हो गई , क्या उनके परिवार के साथ भी वही व्यवहार था.”
सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई करे सरकार- भारद्वाज
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सीएम गहलोत से पूछा, ”यह कानून-व्यवस्था का मामला है. इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. उसको लेकर पूरा जाम करके बैठे हैं क्या ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. क्या शहर का माहौल खराब करने का अधिकार ऐसे लोगों को देना चाहिए. शहर की व्यवस्था बनाए रखने का काम राजस्थान सरकार का है. सरकार को बिना भेदभाव किए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ”
ये भी पढ़ें-