Jaipur News: दलित से जूते चटवाने के मामले में सामने आया कांग्रेस विधायक का बयान, आरोपों पर कह दी ये बड़ी बात
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने ख़ुद पर एक दलित से जूते चटवाने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. गोपाल मीणा ने कहा कि वो उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाने वाले दलित से केवल एक बार मिले हैं वो भी तब जब रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह उसे लेकर उनके घर आये थे. इससे पहले वो कभी इस दलित से नहीं मिले. गोपाल मीणा कांग्रेस के जमवारामगढ़ विधायक हैं और उनके ख़िलाफ़ दलित से जूते चटवाने का मुक़दमा दर्ज हुआ है जिसकी जांच चल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि जयपुर में एमपी के सीधी कांड जैसा एक मामला सामने आया है. जयपुर में एक कांग्रेस विधायक पर एक दलित पर पेशाब करने और उससे जूते साफ करने के आरोप लगे हैं. इस मामले के पीड़ित का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया. </p>
Source link