Jaipur Mumbai Train Shooting Accused RPF Constable Chetansinh Chaudhary Asked Wife If He Should Shoot Himself
Jaipur Mumbai Train Shooting: चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी बर्खास्त आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी की पत्नी ने अपने बयान में दावा किया है कि उसके पति ने वारदात के बाद उसे फोन किया था.
आरोपी की पत्नी का बयान जीआरपी की चार्जशीट का हिस्सा है. जीआरपी ने इस मामले में 20 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ एक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दायर की थी. आरोपी की पत्नी का नाम प्रियंका है. प्रियंका का दावा कि उसके पति ने वारदात के बाद फोन पर उससे पूछा था कि क्या उसे खुद को गोली मार देनी चाहिए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रियंका चौधरी ने जीआरपी को दिए अपने बयान में बताया कि गोलीबारी की घटना के दिन उसके पति ने सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन किया था और वारदात के बारे में बताया था.
अपनी पत्नी से फोन पर क्या कहा था आरोपी ने?
प्रियंका के मुताबिक, उसके पति ने कहा, ”मैंने तीन लोगों और एक एसआई को मार दिया है, मुझसे बड़ी गलती हो गई है, तुम बोलो तो अपने आप को गोली मार दूं क्या?” बयान के मुताबिक, प्रियंका ने अपने पति से पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा था. प्रियंका के बयान में यह भी कहा गया कि आरोपी के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था और वह इसके लिए दवाएं ले रहा था.
आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज
बता दें कि गोलीबारी की वारदात इसी साल 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर के पास जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) धारा 302, 153ए और अन्य के अलावा रेलवे अधिनियम और महाराष्ट्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.
चार लोगों की हत्या का आरोप
यात्रियों की ओर से मीरा रोड स्टेशन के पास ट्रेन की चेन खींचने के बाद 34 वर्षीय आरपीएफ कांस्टेबल को उसके हथियार के साथ पकड़ा गया था. जीआरपी के मुताबिक, आरोपी ने ट्रेन में उसके साथ यात्रा कर रहे आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीना और कोच बी5 में एक यात्री की अपने स्वचालित हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच एजेंसी की ओर से कहा गया कि चेतनसिंह चौधरी ने सुबह 5 बजे के बाद पेंट्री कार में एक अन्य यात्री और पेंट्री कार के बगल में एस 6 कोच में एक और यात्री की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें- कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा मामले में अब तक नहीं मिली फैसले की कॉपी? इन विकल्पों पर हो रहा विचार