Jaipur Minister Hardeep Singh Puri CM Targets Ashok Gehlot ON Petrol Price ANN
Rajasthan Politics: जयपुर में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल की औसत दर 96 रुपये 72 पैसे है जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रति लीटर दर सबसे ज्यादा 113 रुपये 34 पैसे है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में एनर्जी की खपत बढ़ रही है. डिमांड दुनिया के मुकाबले औसत से तीन गुना ज्यादा है. इसलिए हमें 80-85 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करना होता है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तय होते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल पर अधिक टैक्स लगाने के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था.
पेट्रोलियम मंत्री का CM गहलोत पर पलटवार
मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में राजस्थान की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2021-22 और 2022-23 नवंबर तक 35975 करोड़ रुपये टैक्स वसूल किया है. जबकि अन्य 18 राज्यों से तुलना करने पर अकेले राजस्थान का टैक्स बहुत ज्यादा है. दिल्ली, उत्तराखंड, नागालैंड, लक्षदीप, मणिपुर, लद्दाख, दमन-दीव, जम्मू और कश्मीर सहित 18 राज्यों का टैक्स कलेक्शन 32597 करोड़ है. नवंबर 2023 तक राजस्थान में पेट्रोल पर वैट रेट 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 19.03 प्रतिशत है.
उसकी वजह से आज जयपुर में पेट्रोल की दर प्रति लीटर 108 रुपए 48 पैसे है, वहीं गुजरात के गांधीनगर में 96 रुपये 63 पैसे प्रति लीटर और लखनऊ में 96 रुपये 53 पैसे है. जयपुर में गांधीनगर के मुकाबले 11 रुपये 85 पैसे और लखनऊ से 11 रुपये 91 पैसे ज्यादा है. डीजल का दाम जयपुर में आज 93.72 रुपये प्रति लीटर है. गुजरात के गांधीनगर में डीजल का भाव 88.03 रुपए प्रति लीटर है. राजस्थान के मुकाबले 5 रुपये 78 पैसे सस्ता है.
आंकड़ों के हवाले से पूछा टैक्स कहां ज्यादा?
हरदीप पुरी ने कहा कि आंकड़ों से समझा जा सकता है कि टैक्स कहां ज्यादा हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भारत में पिछले दो साल के दौरान पेट्रोल का भाव 11.8 प्रतिशत कम हुआ है. नवंबर 2021 से लेकर नवंबर 2023 तक पेट्रोल के दाम 11.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. देश में पेट्रोल का भाव 2021 में 109 रुपए 70 पैसे और अब 96.72 रुपए है. वहीं पाकिस्तान में पेट्रोल का भाव 41 प्रतिशत बढ़ा.
बांग्लादेश में 24 प्रतिशत से ज्यादा, श्रीलंका में 54 प्रतिशत और नेपाल में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है. यही स्थिति डीजल के दाम की भी है. दो वर्षों के दौरान भारत में डीजल का दाम 8.9 प्रतिशत कम हुआ है. वहीं पाकिस्तान में 53.06 प्रतिशत बढ़ा, बांग्लादेश में 118.03 प्रतिशत, श्रीलंका में 54.3 प्रतिशत और नेपाल में 41.2 प्रतिशत बढ़ा है. दक्षिण एशियाई देशों के अलावा ब्रिटेन में 7.04 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका में 21.02 प्रतिशत और इटली में 11.02 प्रतिशत बढ़ा है.