Jaipur Minister Gajendra Singh Khimsar on Medical Tourism in Rising Rajasthan Summit ANN
Rajasthan News: राजस्थान सरकार मेडिकल टूरिज्म पर तेजी से काम कर रही है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान फार्मा, चिकित्सा उपकरण निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश के लिए अपार अवसर प्रदान करता है. पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सूचना प्रोद्योगिकी का उपयोग क्रांतिकारी कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयुष्मान भारत की परिकल्पना साकार हो रही है.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरगामी सोच का असर है कि प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रतिबद्धता और प्रगतिशील सोच के साथ प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ, किफायती और उपलब्ध बनाना है. मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को विकसित किया जा रहा है. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसे प्रमुख संस्थान राजस्थान में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही हर जिले में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगे.
मंत्री ने की निवेश बढ़ाने की अपील
24 मंजिला आयुष्मान टावर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना एवं मा वाउचर योजना लागू किया जा रहा है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के कारण राजस्थान मेडिकल वैल्यू टूरिज्म का केंद्र बन गया है. अब मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी के साथ और मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने राजस्थान में निवेश बढ़ाने और प्रदेश की विकास यात्रा में योगदान देने का आग्रह किया.
बताया किन सेवाओं पर है फोकस
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डिजिटल, पॉलिसी रिफॉर्म्स, उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही बचाव और व्यक्तिगत देखभाल पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने मेडिकल टूरिज्म हब के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-
दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए प्रयास जारी, 150 फुट की गहराई पर फंसा है बच्चा