Fashion

Jaipur Four special trains for tirupati and bandra terminus in new year 2025 ANN


Indian Railways: राजस्थान के रेल यात्रियों को नए साल का तोहफा मिला है. रेलवे चार जोड़ी स्पेशल ट्रेंनों का संचालन करने वाला है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर और अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन होगा. रेलवे के फैसले से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे के अनुसार, हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रेन (04717) 11 जनवरी को हिसार से 2.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09.15 बजे तिरूपति पहुंचेगी.

वापसी में तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन (04718) 13 जनवरी से आगामी आदेशों तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, औंगोल, नेल्लौर, गुडुर और रेनिगुंटा स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

नए साल में रेल यात्रियों को सौगात

जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09723) आज से आगामी आदेशों तक जयपुर से प्रत्येक बुधवार को 08.25 बजे रवाना होकर गुरूवार को 4.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन (09724) 2 जनवरी से आगामी आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 09.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ,नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (04711) आगामी आदेशों तक बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को 13.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी,लक्ष्मणगढ सीकर, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी.

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस (09653) 4 जनवरी से आगामी आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक शनिवार को 17.50 बजे रवाना होकर रविवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा. 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान: 220 घंटे बाद बोरवेल से निकाली गई मासूम चेतना, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *