Fashion

Jaipur college for foreign languages in Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma told ANN


Rajasthan News: दक्षिण कोरिया और जापान की विदेश यात्रा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर लौटे. विदेश यात्रा से लौटेने के बाद मुख्यमंत्री बीजेपी मुख्यालय में पहुंचे. बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया.

उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया और जापान के निवेशकों ने राजस्थान में निवेश करने का पॉजिटिव रिस्पॉस दिया है. एक कंपनी ने राजस्थान के 15 हजार युवाओं को जापान में रोजगार तक देने का वादा भी कर दिया. इसलिए विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए राजस्थान में कॉलेज खोला जायेगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था अगले पांच साल में दोगुना करने के लिए काम हो रहा है. राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 25 आईएएस अधिकारियों को लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के लिए इन्वेस्ट समिट की तरह ग्लोबल समिट का आयोजन होगा. ग्लोबल समिट में इन्वेस्ट के लिए विदेशी निवेशकों को तैयार किया जाएगा. राजस्थान सरकार 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में भी राइजिंग राजस्थान रोड शो का आयोजन करेगी.

इच्छा शक्ति होने पर ईश्वर भी मदद करता है- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वादे को पूरा करने में यकीन करती है. कार्य करने की इच्छा शक्ति होने पर ईश्वर भी मदद करने को तैयार हो जाता है. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बिजली और पानी की कार्ययोजना बनाई गई. सरकार ने 32 हजार मेगावाट ऊर्जा के एमओयू साइन किए.

पानी के लिए ईआरसीपी और यमुना जल समझौता को पूरा करने की दिशा में काम किया गया. उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिन रात राजस्थान को विकसित बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार बनने के साथ काम को शुरू कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-

कोटा में शर्मनाक मामला, दलित बच्चे को निर्वस्त्र कर नचाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *