Fashion

Jai Ram Thakur distributes jalebis in Himachal to celebrate BJP victory in Haryana ANN


Haryana Assembly Election Results: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मंडी के चौहटा बाजार में जश्न मनाया. इस जश्न पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में जीत का जश्न मनाया गया.

हरियाणा में बहुमत मिलने और जम्मू कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू के बजाय देसी घी से बनी जलेबी लोगों में बांटी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ही जलेबी की थाली उठाकर लोगों के साथ खुशियां मनाई.

डबल इंजन की सरकार पर जनता का विश्वास- जयराम ठाकुर 

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा ली है. जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी जीत ऐतिहासिक है.

इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ हरियाणा राज्य के बीजेपी नेताओं को शुभकामनाएं दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब तो बेहद खुशी मनाती है. लेकिन, जब बीजेपी के पक्ष में निर्णय आते हैं तो उसे यंत्र की खराबी बता दिया जाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा चुनाव में विशेष तौर पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि वह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सच्चाई के बारे में वहां की जनता को बता सके. 

जयराम ठाकुर ने भी हरियाणा में किया था प्रचार

गौर हो कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कालका, यमुनानगर और पंचकुला में चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान हिमाचल में विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई कांग्रेस की गारंटियों के बारे में हरियाणा की जनता को बताया था और कांग्रेस की गारंटियों के झांसे में न आने के लिए भी आगाह किया था. प्रचार के दौरान जयराम ठाकुर ने हरियाणा की जनता से कहा था कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस नेताओं ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सिर्फ और सिर्फ विकास ठप करने का ही काम हुआ है.

इसे भी पढ़ें: ‘हिमाचल में हवा के अलावा हर चीज पर टैक्स’, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर तंज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *