News

Jagdeep Dhankhar Mimicry By Kalyan Banerjee Govt Says Very Unfortunate Slams Rahul Gandhi | निलंबन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से बढ़ा विवाद, सरकार बोली


लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष में तकरार मंगलवार (19 दिसंबर) को और ज्यादा बढ़ गई. सांसदों के निलंबन पर विपक्षी विरोध के दौरान की गई मिमिक्री पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए राहुल गांधी और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी से माफी की मांग की है. 

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ”वो (राहुल गांधी) वीडियो बनाते समय इन्जॉय कर रहे थे. उनकी मंशा देखिए, वे जाट समुदाय, किसानों, ओबीसी समुदाय और उपराष्ट्रपति का अपमान कर रहे थे. उन्हें लगता है कि उस कुर्सी पर बैठने का अधिकार केवल उन्हें है और उस कुर्सी पर कोई जाट समुदाय का व्यक्ति या किसान का बेटा कैसे बैठ सकता है. हम इसकी निंदा करते हैं.”

दरअसल, सोमवार (18 दिसंबर) को संसद के दोनों सदनों से 92 विपक्षी सांसदों का निलंबन कर दिया गया. इसका विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और ‘मॉक कार्यवाही’ को संचालित किया. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी. जो वीडियो सामने आया है उसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खड़े दिख रहे हैं. राहुल गांधी मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं.

सिंधिया ने साधा निशाना
इसको लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने निंदा की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”अशोभनीय और अति दुर्भाग्यपूर्ण!”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा लोकतंत्र के मंदिर संसद में उपराष्ट्रपति जी के अपमान का कृत्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है. उनका यह व्यवहार बता रहा है कि विपक्ष के लिए लोकतंत्र एवं संवैधानिक व्यवस्था की गरिमा का कोई महत्व नहीं है और इससे यह भी साफ होता है की यह घमंडिया गठबंधन देशभर में सिर्फ नफरत का ही सामान बेच रहा है. इस व्यवहार की जितनी निंदा की जाए उतना कम है.”

जगदीप धनखड़ की नाराजगी
मिमिक्री को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने भी कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि इस प्रकार का ‘असंसदीय’ आचरण अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा… गिरावट की कोई हद नहीं है… एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे… आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं… मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए… कुछ तो सीमा होती होगी… कुछ जगह तो बख्शो.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कल्पना करिए, आपकी पार्टी का एक बड़ा नेता… वरिष्ठ नेता (राहुल गांधी)… एक दूसरी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य की वीडियोग्राफी कर रहा है. राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री (नकल) कर रहा है, लोकसभा अध्यक्ष की मिमिक्री कर रहा है. कितनी गलत बात है… कितनी शर्मिंदगी भरी बात है. यह अस्वीकार्य है.’’

13 दिसंबर की घटना
संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच 13 दिसंबर को गतिरोध शुरू हुआ था, जब संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई थी. उस दिन दो लोग लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गए थे. उन्होंने कैन से पीले रंग का धुंआ सदन में फैलाया था और नारेबाजी की थी. उसी वक्त संसद भवन के बाहर दो अन्य लोगों ने भी ‘कैन’ से रंगीन धुंआ फैलाने और नारेबाजी करने की घटना को अंजाम दिया था.

इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक कथित तौर पर शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम या यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अब तक कितने सांसद हुए निलंबित?
संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में अभी तक 95 विपक्षी सांसदों को तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने के लिए सत्र की बाकी अवधि से निलंबित कर दिया गया है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के करीब दो-तिहाई सांसद निलंबित हुए हैं. लोकसभा में कांग्रेस के कुल 48 सांसद हैं. 

मंगलवार को लोकसभा में 49 विपक्षी सांसदों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार (14 दिसंबर) को 13 और सोमवार (18 दिसंबर) को 33 सदस्यों को निलंबित किया गया था. लोकसभा में ‘इंडिया’ अलायंस के 138 सांसद हैं, जिनमें से केवल 43 विपक्षी सदस्य ऐसे हैं जो निलंबित नहीं किए गए हैं.

राज्यसभा में इंडिया अलायंस के 95 सांसद हैं जिनमें से 45 को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. वहीं, इस गठबंधन के एक अन्य सांसद और ‘आप’ नेता संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में हैं और पहले से ही निलंबित हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम चेहरा, सीट शेयरिंग, EVM और आगे का प्लान…इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या बात हुई? BJP ने कसा तंज | बड़ी बातें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *