jagdambika pal on SP Akhilesh Yadav after BJP win in Milkipur By Election Ayodya UP
Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने में सफलता मिल गई थी, लेकिन अब उनकी हकीकत सामने आ चुकी है.
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से सपा को 37 सीटें हासिल हुई थी जबकि बीजेपी 32 सीटें ही हासिल कर सकी थी. कांग्रेस को भी यहां 6 सीटें मिली थी. विपक्षी दलों की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण यह माना गया था कि दलितों ने आरक्षण खत्म कर दिए जाने की डर से बीजेपी के खिलाफ वोट किया. उनके मन में आशंका थी कि अगर एनडीए 400 पार सीटें लाता है तो संविधान बदल दिया जाएगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा. अयोध्या में भी बीजेपी की हार हुई थी. हालांकि अब अयोध्या संसदीय क्षेत्र की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जोरदार वापसी हुई है. इसी बात को लेकर जगदंबिका पाल ने अखिलेश यादव पर उक्त टिप्पणी की.
‘संविधान के नाम पर जनता को गुमराह किया था’
जगदंबिका पाल ने कहा, ‘मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने समाजवादी पार्टी को जवाब दे दिया है. आरक्षण और संविधान को खत्म करने के झूठे आरोप पर लोकसभा चुनाव में उनको कुछ सीटें मिल गई थीं, लेकिन अब उनकी कलई खुल गई है. जनता ने डबल इंजन सरकार को वोट दिया और भाजपा की जीत हुई है.’
उन्होंने कहा, ‘यूपी में जिस तरह से पांच-पांच एयरपोर्ट चल रहे हैं, 8-8 एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. यूपी में जिस तरह का विकास हो रहा है, उसका नतीजा रहा कि सपा को बड़े मार्जिन से मिल्कीपुर में हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा में वो जितने वोट से नहीं जीते थे, उससे ज्यादा वोटों से उनको विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा है. इससे ये बात साफ हो गई कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है. उनको एक बार संविधान और आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने में सफलता मिल गई थी.’
जगदंबिका पाल ने यह भी कहा कि इस परिणाम से उनमें बौखलाहट है, जिसके कारण वो उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला कर रहे हैं. लोगों ने स्पष्ट रूप से फिर से समाजवादी पार्टी को नकार दिया है.
अरविंद केजरीवाल की पंजाब कैबिनेट के साथ बैठक पर क्या बोले?
जगदंबिका पाल ने कहा, ‘केजरीवाल को डर है. दिल्ली में जो परिणाम आया है, उससे स्पष्ट है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी से लोग ऊब चुके हैं. वहां पर कानून व्यवस्था का कोई राज नहीं है. वहां पर अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है. दिल्ली नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि पंजाब चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के साथ बुरा होगा.’
यह भी पढ़ें…