Fashion

Jagdalpur road accident Two people killed and six others injured in Chhattisgarh ANN


Jagdalpur Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-दंतेवाड़ा नेशनल हाईवे 30 में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास यह हादसा हुआ है.

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को एंबुलेंस की मदद से रेफर कर जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल लाया जा रहा था, जहां किलेपाल के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे एंबुलेंस के सामने की परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि तड़के सुबह हुए इस हादसे में ड्राइवर को सड़क किनारे खड़ी ट्रक नहीं दिखी और एंबुलेंस ड्राइवर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ. वहीं एंबुलेंस में कुल 8 लोग सवार थे जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत होने के साथ घायल 6 लोगों को कोड़ेनार पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जगदलपुर डिमरापाल  अस्पताल पहुंचाया.

तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ट्रक को मारी पीछे से टक्कर

कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि इस हादसे में जिनकी मौत हुई है उसमें डॉक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार शामिल हैं. एंबुलेंस ड्राइवर के साथ सामने बैठे इन दोनों ही व्यक्ति ट्रक में पीछे से एंबुलेंस की टक्कर से पूरी तरह से दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं एंबुलेंस ड्राइवर की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कोड़ेनार थाना पुलिस की टीम ने घायलों को दूसरे एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया और नेशनल हाईवे को तुरंत बहाल कर दिया गया है. वहीं जिस ट्रक से यह हादसा हुआ है उस ट्रक को भी जब्त करने की कार्यवाही की गई है. फिलहाल इस मामले में मामला दर्ज कर आगे  की कार्रवाई की जा रही है.
 

2 सप्ताह में 6 लोगों की हुई मौत 10 घायल

गौरतलब है कि बस्तर जिले में  पिछले 14 दिनों में सड़क हादसे का यह तीसरा मामला है. 2 दिन पहले ही जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में सिग्नल के पास ट्रक के नीचे आ जाने से बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य हादसे में भी एक व्यक्ति की जान चली गई थी. 14 दिनों में अब तक 6 लोगों की जान चली गई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 50.50% वोटिंग, 30 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *